
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बसहिया ढाला पर आयोजित दुर्गापूजा के दौरान सोमवार की रात घात लगाए बदमाशों ने मेला समिति के एक सदस्य पर जानलेवा हमला कर दिया।
हालांकि ग्रामीणों की सजगता से युवक की जान बच गई।
बताया जाता है कि बसहिया गांव निवासी जीतेंद्र राउत की शनिवार सप्तमी के दिन मेला घूमने के दौरान सलेमपुर के कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था जिसके बाद युवकों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया था जिसका इलाज सीएचसी पानापुर में हुआ था। हालांकि गणमान्य लोगों की मध्यस्थता के बाद मामला रफा दफा हो गया था।
इसी रंजिश को लेकर युवकों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए सोमवार की रात एक बार फिर जीतेंद्र पर चाकू एवं पिस्टल से जानलेवा हमला कर दिया।
हालांकि ग्रामीणों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद हमलावर भाग गए एवं युवक की जान बच गई, सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं घटनास्थल से एक फायर की गई खोखा बरामद किया एवं घायल युवक को अस्पताल पहुँचाया जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया।
इस मामले में पीड़ित युवक ने सलेमपुर गांव के विनय कुमार राय , नीरज कुमार राय , एकलव्य कुमार राय , रौशन राय , संदेश कुमार राय एवं वसतपुर गांव निवासी धनंजय कुमार पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।