सारण :- जिले के दरियापुर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुसेहरी के प्रांगण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ एवं सीडीपीओ अंजू सिंह भी उपस्थित रहे।
बतादे की क्रम में मतदान केन्द्र संख्या 232, 233, 234 तथा 235 के सभी ग्रामीणों के साथ साथ आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के साथ रंगोली बनाकर 20 मई को होनी वाली चुनाव के लिए लोगों को प्रेरित किया गया साथ ही मतदान करने की शपथ दिलाई गई, वही संध्या चौपाल में मतदान करने के लिए महिलाओ को विशेष रूप से जागरूक किया गया।
वही सीडीपीओ अंजू सिंह ने ग्रामीणों को बताया कि सबसे पहले अपने मतदान केन्द्र पर अपनी पहचान पत्र और बीएलओ द्वारा दिया गया क्रम संख्या की पर्ची लेकर पहुंच कर मतदान करे और अपने परिवार सहित पड़ोसी को भी लेकर जाए।
इस मौके पर एलएस दुर्गावती कुमारी, कविता कुमारी, अमृता कुमारी, ज्योति कुमारी तथा रंजू कुमारी सहित बेला पंचायत के ग्रामीण भी वहां उपस्थित होकर मतदाता जागरूकता में सहयोग किया।