
तरैया, सारण। थाना क्षेत्र के नारायणपुर में सड़क दुर्घटना में घायल एक मजदूर की शुक्रवार को इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। मृतक मंझोपुर निवासी 50 वर्षीय लाल बहादुर शर्मा है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गुरुवार को लाल बहादुर शर्मा मजदूरी कर साइकल से अपने घर लौट रहे थे कि नारायणपुर के समीप एक बाइक चालक ने उनके साइकल में ठोकर मार दिया। जिससे वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में अमनौर पीएससी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल छपरा से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पीएमसीएच में इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक को एक पुत्र और दो पुत्री है। तरैया पूर्वी भाग के जीप सदस्य हरिशंकर सिंह उर्फ हरि सिंह ने सरकार से पीड़ित परिजनों को मुआवजे की मांग की है। इधर घटना की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया ओम प्रकाश राम, सरपंच संघ के जिला प्रवक्ता सुनील तिवारी, सरपंच संघ के अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह उर्फ रवि सिंह ने पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया तथा हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।