![](https://i0.wp.com/chapratak.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20211018-WA0046.jpg?fit=768%2C512&ssl=1)
छपरा, सारण
तरैया थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव में शादी की नियत से एक नाबालिक युवती का अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में अपहृता की मां ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी में मुकुंदपुर गांव निवासी समीर अंसारी, मुहैल अंसारी, तौकीर अंसारी, कादीर मियां, नजमा खातून, तथा शीतलपुर निवासी सैयद साई व 4 से 5 अज्ञात व्यक्तियों को आरोपित किया है।
पीड़िता का कहना है कि एक साजिश के तहत आरोपियों ने एक राय होकर उनकी 15 वर्षीय पुत्री को शादी की नियत से अपहरण कर लिया है। इधर पुलिस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।