
सारण डेस्क:- बड़ी खबर आपको बता दें कि चेक बाउंस मामले में आज खेसारी लाल यादव को जमानत मिल गई है। आपको बता दें कि जमीन खरीद मामले को लेकर चेक बाउंस हुआ था।
दैनिक जागरण के एक रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सह प्रभारी विशेष न्यायिक दंडाधिकारी एनआइ एक्ट सुशांत सागर ने कोर्ट में उपस्थित होने के बाद उन्हें जमानत दे दी। रसूलपुर थाना कांड संख्या 120/19 के एनआइ एक्ट विचारण संख्या 241/ 21 के अभियुक्त रसूलपुर थाना के धानाडीह ग्राम निवासी शत्रुघ्न कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। उसके बाद खेसारी लाल कोर्ट में हाजिर हुए।
18 लाख रुपये का चेक बाउंस होने पर हुई थी प्राथमिकी
बताया जाता है कि रसूलपुर थाना क्षेत्र के असहनी ग्राम निवासी मृत्युंजयनाथ पांडे ने रसूलपुर थाना में 16 अगस्त 2019 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उसमें बताया था कि अपनी जमीन को बेचने के लिए शत्रुघ्न कुमार उर्फ खेसारी लाल की पत्नी चंदा देवी से 22 लाख सात हजार रुपये में बात हुई थी। उसकी रजिस्ट्री 4 जून 2019 को एकमा रजिस्ट्री कार्यालय में कर दी थी। नगद रुपये के एवज में खेसारी लाल यादव की ओर से 18 लाख रुपये का चेक दिया गया था। उस चेक को उन्होंने 20 जून 2019 को अपने खाते में जमा कर दिया। चेक 24 जून को वापस आ गया। पुनः उन्होंने 27 जून को जमा किया तो बैंक ने 28 जून 2019 को चेक बाउंस होने की जानकारी दी। इसको लेकर इन्होंने यह प्राथमिकी दर्ज कराई।
कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर जारी हुआ था गैरजमानीय वारंट
पुलिस ने मामले की जांच कर 22 अगस्त 2020 को आरोप पत्र अंदर दफा 406 भादवि व 138 एनआइ एक्ट के अंतर्गत दाखिल किया गया था। न्यायालय ने 22 जनवरी 2021 को शत्रुघ्न कुमार उर्फ खेसारी लाल यादव के खिलाफ सम्मन और 25 फरवरी 2021 को जमानतीय वारंट जारी किया था। लेकिन तय तिथि को उपस्थित नहीं होने पर गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। इसके बाद खेसारी लाल कोर्ट में हाजिर हुए।