मधुबनी जिले में शुक्रवार को एसबीआई के सीएसपी संचालक को पिस्टल से घायल कर बदमाशों ने 5 लाख 56 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना राजनगर थाना क्षेत्र के अमला टोली के निकट की है।
पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे राजनगर के एसबीआई की शाखा से रुपये निकाल कर वह चिचरी चौक की ओर जा रहा था. उसी समय नेपाली नंबर वाली बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया और रुपये लूट कर फरार हो गए।
पीड़ित को पीएचसी में कराया गया भर्ती
पीड़ित रुद्र देव कुमार ने बताया कि राजनगर के चिचरी चौक पर वह एसबीआई का सीएसपी चलता है. उसने बताया कि एक लाल रंग की बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं, घटना के बाद हल्ला होने पर स्थानीय लोगों की मदद से घायल रुद्र देव कुमार को स्थानीय पीएचसी ले जाया गया, जहां उसकी चिकित्सा की गई. इसके बाद राजनगर थाने की पुलिस भी सूचना मिलने पर पहुंच गई.
सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है- थाना प्रभारी
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने घायल रुद्र देव कुमार से जानकारी लेकर आसपास के क्षेत्र में अपराधियों की तलाशी में अभियान शुरू कर रही है. साथ ही टेक्निकल सेल को भी सक्रिय कर लगा दिया गया है. वहीं, राजनगर थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस घटनास्थल के आसपास की तमाम सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. उसके बाद पूरी जानकारी दी जाएगी. लूट की इस बड़ी वारदात से आसपास के क्षेत्र में दहशत व्याप्त है.
- ट्रक पर लदे 594.720 ली० विदेशी शराब बरामद कर 02 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- अवैध देशी रायफल से फायरिंग कर दहशत फैला रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर किराना सह टेलकम दुकान मे हजारों की लूट
- अपराधियों ने गाड़ी के ड्राइवर से लुटे मोबाइल एवं रुपए
- चोरों ने की टावर से 48 पीस बैटरी की चोरी