
दरभंगा से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक जन्मदिन की पार्टी में फोटोग्राफर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि कैमरे की बैट्री डिस्चार्ज होने से नाराज लोगों ने उसके मुंह में गोली मारी दी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जन्मदिन की पार्टी में शराब के साथ बार-बालाओं का डांस चल रहा था.

इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि बैट्री डिस्चार्ज होने के बाद पहले फोटोग्राफर के साथ मारपीट की गई. जब आरोपियों का इससे भी मन नहीं भरा तो उसके मुंह के अंदर पिस्तौल डालकर गोली मार दी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जन्मदिन की पार्टी में जश्न मना रहे लोगों ने बार-बालाओं के साथ डांस करते हुए हर्ष फायरिंग भी की थी. घटना दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के मखनाहा गांव की है. गांव के ही राकेश सहनी के पुत्री के जन्मदिन की पार्टी थी इसी पार्टी को कवर करने के लिए गांव के ही वीडियो फोटोग्रफर सुशील कुमार साहनी को बुलाया गया था.
- सारण : बलात्कार और पॉक्सो मामलों में 7 आरोपियों को सख्त सजा।
- अंतर जिला गिरोह के एक सदस्य 95 जिन्दा का’रतूस के साथ गिरफ्तार।
- आरा रेलवे स्टेशन पर म’र्ड”र, सिरफिरे ने पिता-पुत्री की हत्”या कर खुद को मारी गो’ली, तीनों की मौके पर मौ”त
- आरा रेलवे स्टेशन पर मर्डर, सिरफिरे ने पिता-पुत्री की हत्या कर खुद को मारी गोली, तीनों की मौके पर मौत
- 461 अंक लाकर ज्योति नें बढ़ाया प्रखंड का नाम