तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के पचभिण्डा गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप से अवैध रूप से ओवरलोडेड बालू लदे एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त किया है। इस संबंध में तरैया अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता ने अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध पकड़े गए ट्रैक्टर चालक व मालिक के खिलाफ तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पचभिण्डा पेट्रोल पंप के समीप से अवैध रूप से ओवरलोडेड बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। अभियान के दौरान ट्रैक्टर चालक व मालिक पुलिस की कार्रवाई को देख फरार हो गए। सीओ ने अवैध रूप से पीला बालू लोड कर बिना वैध परिवहन चालान के चोरी से बालू विक्रय हेतु ले जाना एक संज्ञान अपराध बताया है। तथा खनन राजस्व की क्षति के साथ ही बिहार खनिज एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले में जप्त ट्रैक्टर के चालक व मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।