
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बेतौरा गांव में दहेज में मोटरसाइकिल एवं एक लाख रुपए के लिए एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है।
इस मामले को लेकर पीड़िता सोनम कुमारी ने स्थानीय थाने में पति रंजीत कुमार उर्फ तूफान कुमार एवं ससुर प्रभु साह पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में उसने कहा है कि मेरी शादी 2 मई 2022 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार रंजीत के साथ हुई थी शादी के कुछ दिनों बाद से ही मोटरसाइकिल एवं व्यवसाय के लिए एक लाख रुपए की मांग की जाने लगी।
इसी को लेकर मेरे पति एवं ससुर मेरे साथ बराबर मारपीट करते थे इसको लेकर कई बार पंचायती भी हुई लेकिन वे लोग अपनी हरकतों से बाज नही आए। गत रविवार को भी वे दोनो मेरे साथ मारपीट किए एवं घर से निकल दिए।इस संबंध में थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।