
तरैया, सारण।
तरैया थाना क्षेत्र के मकुंदपुर गांव में बुधवार को महवीर मंदिर में हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। इसके पूर्व भव्य कलश यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर गाजेबाजे के साथ भगवानपुर मथुरा धाम पहुंचा जहाँ विधिवत जलभरी हुई। कलश यात्रा में हजारों महिला, पुरुष कलश के साथ शामिल हुए। कलश यात्रा में लोग हाथी, घोड़े और गाजे बाजे के साथ जयकारा लगाते चल रहे थे। वर्षो से अधूरे पड़े मंदिर का निर्माण और उसमें प्राण प्रतिष्ठा होने से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस कार्य में तरैया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह बिक्कु का काफी सहयोग रहा। इसके लिए ग्रामीणों ने आभार प्रकट किया। मंदिर के स्थापना के साथ ग्रामीणों के सहयोग से 24 घंटा अखण्ड अष्टयाम का आयोजन किया गया। आचार्य मुन्ना चौबे द्वारा विधि विधान से मूर्ति का स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा किया गया। मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह बिक्कु, विश्वकर्मा शर्मा, संजय राय, ललन राय, राजकुमार राय, रामजनम राय, दिनेश साह, बबन साह, मिथुन राम, सुरेश राय, विरेन्द्र सिंह, हीरालाल ठाकुर समेत हजारों महिला पुरुष शामिल हुए।