
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के सतजोड़ा बाजार से मंगलवार को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की दो बसों का परिचालन मुजफ्फरपुर के लिए शुरू हो गया।

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर इन बसों को रवाना किया।
मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों की मांग पर निगम की तरफ से इसकी शुरुआत की गई उन्होंने बताया कि सभी बसे प्रदूषण रहित होंगी। उन्होंने कहा कि आमजनों का सहयोग मिला तो आनेवाले दिनों में मुजफ्फरपुर से छपरा वाया सतजोड़ा एवं सतजोड़ा से पटना के लिए भी बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा।
बस का परिचालन शुरू होने से आमजनों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। लोगो को अब कम लागत में सुगम तरीके से छपरा , पटना एवं मुजफ्फरपुर की यात्रा कर सकेंगे।
इस मौके पर पथ निगम के संचालन प्रभारी सुमन श्रीवास्तव , उड़नदस्ता प्रभारी प्रवीण चौधरी , समाजसेवी जरुल्लाह खान , जमीर खान , पूर्व जिलापरिषद मुन्ना खान , प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि शैलेन्द्र कुमार सिंह उर्फ लोटा सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।