सारण पानापुर
अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने प्रखंड के दुर्गा पूजा पंडालों में आग से बचाव के लिए जन जागरुकता अभियान चलाया। इस अभियान में अग्निशमन चालक शरदेंदु कुमार , गृह रक्षा चंचल नट , विकाश कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
प्रखंड क्षेत्र के धेनुकी बाजार , महम्मदपुर बाजार ,भोरहाँ क्वाटर बजार ,जानकी मोड़ , फकुली मन्दिर , पानापुर स्कूल , बकवा स्कूल , धनौती स्कूल , रसौली मंदिर सहित अन्य स्थानों पर स्थापित दुर्गा पूजा पंडालों में आपात काल में आग से बचाव के लिए जानकारी एवं पोस्टर पंपलेट भी दिया गया। इस दौरान समिति सदस्य सहित अन्य लोगों भी उपस्थित थे।