
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली तुरहा टोली में दोपहर बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से दो फुसनुमा घर जलकर राख हो गई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिजली के शार्ट सर्किट से हीरालाल साह के फुसनुमा घर मे आग लग गई और देखते ही देखते आग नें इतना विकराल रूप धारण कर लिया की बगल के ललन साह के घर को भी अपनी आगोश में ले लिया।

आग की लपटे इतनी तेज थी कि आसपास जाने की किसी की हिम्मत नही हो रही थी।
आगलगी की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने से फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग का विकराल रूप देख तरैया थाने से भी फायर बिग्रेड की गाड़ी को बुलाया।
घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया हालांकि आग पर काबू पाया गया तब तक आग नें दोनों घरों के सभी सामान जलकर खाक कर दिया।

बताया जाता है कि उस मुहल्ले में पहुंचने के लिए सड़क नहीं होने के कारण फायर बिग्रेड की गाड़ी को काफी मशक्कत करनी पड़ी गेहूं एवं सरसों के खेतों से होकर फायर बिग्रेड की गाड़ी कों घटनास्थल पर पहुँचना पड़ा
