सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड अंतर्गत तुर्की गांव सें बिजली चोरी करते हुए चार लोगों कों गठित छापेमारी दल नें रंगे हाथ पकड़ लिया।
पकड़े गए चन्द्रमा सिंह पर 17,180 रुपए , शबाना खातून पर 11,266 रुपए , जिनोष कुमार पर 32,876 रुपए एवं पप्पू कुमार पर 56,980 रुपए का जुर्माना लगते हुए जेई भोला ठाकुर ने इन लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
छापेमारी दल में सहायक विद्युत अभियंता एसटीएफ ओमप्रकाश कुमार ,कनीय विद्युत अभियंता एसटीएफ विकास कुमार ,अभिनव कुमार ,मानवबल हरिशंकर सिंह ,पवन कुमार साह के अलावे अन्य विभागीय कर्मी शामिल थे।
बिजली विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी कर रहे लोगो मे हड़कंप मचा है।