लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने बैंक कर्मी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया
सिवान :- जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र इंदापुर-चांदपुर के बिच बुधवार की करीब दोपहर के आसपास एक बंधन बैंककर्मी सें अपराधियों नें की लूटपाट, जिसका बिरोध करने पर अपराधियों ने बैंक कर्मी को गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण जब घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि एक व्यक्ति घायल अवस्था मे सड़क के किनारे गिरा पड़ा है और काफी खून निकल रहा है और थोड़ी दूरी पर मृतक की हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक भी गिरी पड़ी थी।
मृतक सारण जिले के मुफ़्सील थानाक्षेत्र के कारिंगाकोठी गांव निवासी फल्गु बैठा का पुत्र अजय कुमार बैठा बताया जाता है। जो स्थानीय पचरुखी बंधन बैंक की शाखा में कार्यरत था वहीं स्थानीय महिलाओं का कहना था कि मृतक व्यक्ति बंधन बैंक का कर्मी है और थोड़ी देर पहले ही इंदापुर गांव से पैसे की वसूली कर वापस जा रहा था तभी रास्ते मे अज्ञात अपराधियों द्वारा इस कांड को अंजाम दे दिया गया।
वहीं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पचरुखी एवं दारौंदा थाने को सूचना दी गई जिसके बाद पचरुखी एवं दारौंदा थाना की पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल को देखने के बाद पचरुखी पुलिस नें शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे बंधन बैंक के अन्य कर्मियों से ज्ञात हुआ कि मृतक का बैग में लैपटॉप , कलेक्शन किए गए लगभग एक लाख रुपए एवं मोबाइल मौके पर मौजूद नही है।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।