सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के कोंधभगवानपुर गांव में बुधवार की सुबह विद्युत प्रवाहित कंटीले तार की चपेट में आने सें एक किसान की मौत मौके पर ही हो गई। मृत किसान की पहचान उक्त गांव निवासी शुभलाल महतो 60 वर्षीय बताया जाता है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोंधभगवानपुर गांव निवासी हनीफ मियां सब्जी की खेती करते हैं। उन्होंने खेत को चारों तरफ से कंटीले तार से घेराबंदी की है एवं फसलों की सिंचाई के लिए बिजली से चलनेवाले पंपिंग मशीन लगाया हुआ था।
बताया जाता है कि मृतक अपने धान की पटवन के लिए सुबह छह बजे गया था इसी दौरान कंटीले तार की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। घटना के करीब दो घंटे बाद परिजन खोजते हुए खेतो की तरफ गए तो देखा कि शुभलाल खेत मे ही मृत पड़े थे। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी वही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजवाया। वही घटना की सूचना मिलने पर जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर , बीडीसी प्रतिनिधि रूपेश साह , सरपंच प्रतिनिधि केश्वर राय सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुँचे एवं शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।