परिजनों ने चिकित्सकों एवं जांचकर्ताओं पर लापरवाही का लगाया आरोप
सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के लगुनी गांव की एक महिला की पटना के एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृत महिला की पहचान लगुनी गांव निवासी दिनेश कुमार सिंह की पत्नी 34 वर्षीया अनिता देवी बताई जाती है।
मौत के बाद मृतका के परिजनों नें शव को लेकर पानापुर पहुँचे एवं थाने के सामने रख जमकर बवाल काटा। मृतका के परिजनों नें इलाज में लापरवाही बरतनेवाले चिकित्सकों एवं जांचकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग करने लगे। इस मामले में मृतका के पति ने स्थानीय थाने में चिकित्सकों एवं जांचकर्ताओं पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में उसने कहा है कि मेरी पत्नी की तबीयत खराब होने पर पानापुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया था। हॉस्पिटल के संचालक सुनील मिश्रा ने बताया कि हमारे यहां पटना के चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जाता है। उनकी सलाह पर मैने 3 अगस्त को मां दुर्गा जांच घर एवं 4 अगस्त को निरामया डायग्नोस्टिक सेंटर में अल्ट्रासाउंड कराया उसके बाद 20 अगस्त को मियाद हॉस्पिटल पटना के चिकित्सक महम्मद रिजवान के द्वारा मेरी पत्नी का ऑपरेशन किया गया।
ऑपरेशन के बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी जिसके बाद उसे महम्मद रिजवान पटना स्थित अपने निजी क्लिनिक में लेकर चले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतका के पति ने डॉ. रिजवान , दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल के संचालक सुनील मिश्रा , मां दुर्गा जांचघर एवं निरामया डायग्नोस्टिक सेंटर के जांचकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।