
सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के सुम्हां गांव के शीतल राम के 40 वर्षीय पुत्र छबीला राम की मौत मंगलवार को करंट लगने से हो गई। स्वजनों ने बताया कि वह खेत में आलू की फसल की पटवनी कर नंगे पांव घर आया ।
वह घर के अंदर लगे बिजली के बोर्ड में प्लग लगा रहा था कि इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और अचेत हो गया। आनन-फानन में स्वजनों के द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इसुआपुर लाया गया जहां जांचोंपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छबीला राम मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घटना के बाद मृतक की पत्नी देवंती देवी दहाड़ें मारकर रो रही थी । उनके दो पुत्रों व एक पुत्री का रो-रो के हाल बुरा था।