सारण :- जिले के मकेर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र से चार पहिया वाहन पर लदे भारी मात्रा मे विदेशी शराब बरामद कर चार पहिया वाहन जप्त कर लिया वहीं चालक को गिरफ्तार कर लिया।
बतादे की पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में :- दिनांक-29.11.24 को मकेर थाना पुलिस टीम द्वारा प्लान ड्यूटी के दौरान रेवा घाट पुल पर सभी आने जाने वाली वाहनों की चेकिंग कि जा रही थीं।
वाहन चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन पुलिस टीम को देख कर भागने का प्रयास किया जिसे उपस्थित पुलिस टीम द्वारा वाहन को पकड़ लिया गया।
पुलिस के द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से पूछ-ताछ एवं तलाशी लिया गया तो उक्त चार पहिया वाहन से 199.80 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया। वहीं मौके पर वाहन जप्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार वाहन चालक की पहचान वैशाली जिला के बेलसर थाना क्षेत्र के साकिन साईन मो० फिरोज, पिता मो० उस्मान के रूप मे हुई।
इस संबंध में मकेर थाना कांड सं0-275/24, दिनांक-29.11.2024 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज किया गया। इस कांड में संलिप्त अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी रही है।