
छपरा पानापुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय चिमनपुरा के स्थानांतरित एचएम कवींद्र रेणु को शनिवार को विद्यालय परिवार द्वारा एक समारोह आयोजित कर विदाई दी गई।

सिवान के वसंतपुर थानांतर्गत सोहैलपट्टी गांव निवासी श्री रेणु अपने नियुक्ति काल 1994 से ही इस विद्यालय में पदस्थापित थे।

प्रोन्नति के बाद उनका स्थानांतरण उत्क्रमित मध्य विद्यालय पानापुर में हुआ है। 29 वर्षो तक विद्यालय में सेवारत शिक्षक के स्थानांतरण पर छात्र एवं उनके अभिभावक गमगीन थे।
इस मौके पर जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर ,परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सिंह , सचिव नवल किशोर राय , रंजीत पांडेय , संतोष कुमार , सुरेश कुमार यादव , निरंजन सिंह , नीरज सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।