◆ आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने अंगवस्त्र देकर किया सम्मानित
छपरा, सारण
तरैया प्रखंड के पचभिंडा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-60 पर बुधवार को तरैया परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका लवली कुमारी के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका इंदु राय, सेविका उषा देवी, सेविका तमन्ना खातून, सहायिका आशा कुंअर आदि ने महिला पर्यवेक्षिका को केक व खीर खिलाकर मुँह मीठा कराया।
इसके बाद अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया तथा उनके कार्यकाल की चर्चा की। सेविका इंदु राय ने उनके कार्यकाल की चर्चा करते हुए कहा कि मैडम हमेशा से सभी सेविकाओं और सहायिकाओं को सहयोग करती रही हैं। किसी भी बात को प्यार से समझाकर बताना मैडम का स्वभाव रहा है। मैडम के मार्गदर्शन में ही हमलोगों ने काम किया और तरैया परियोजना जिले के टॉप-टेन की सूची में शामिल हुआ।
वहीं अपनी विदाई समारोह में महिला पर्यवेक्षिका लवली कुमारी भाउक मन से कहा कि तरैया परियोजना में काम कर उन्हें बहुत अच्छा लगा। यहां की सेविका-सहायिका का जो कार्यकलाप है, वह बहुत ही सहयोगात्मक है। उन्होंने कहा कि जबसे वह तरैया परियोजना में काम कर रही है, तब से यहां की सेविका सहायिकाओं का उन्हें भरपूर सहयोग मिला है। जिसके बदौलत तरैया परियोजना जिले में टॉप-टेन रैंकिंग में आया और उन्हें पूरा भरोसा है कि उनके जाने के बाद भी आने वाले समय में तरैया परियोजना नंबर वन की रैंकिंग में आएगा।
इस दौरान पर्यवेक्षिका अपने विदाई के क्षण भावुक हो गई और सभी सेविका सहायिकाओं को धन्यवाद दिया। मौके पर सुजल कुमार, पवन कुमार, प्रिया कुमारी, इशिका कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।