
सारण :- जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के ब्रहीमपुर गांव में विधुत कार्यपालक अभियंता विधुत आपूर्ति प्रमंडल छपरा पूर्वी के आदेशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर बिजली चोरी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया।
मामले में कनीय अभियंता विद्युत विभाग मशरक अभिषेक कुमार ने बताया कि सुन्दर पति देवी पति विक्रमा साह के द्वारा पहले से बिजली बिल 36681 रुपया बकाया रखनें के बाद कनेक्शन काटने के बाद भी अवैध रूप से कनेक्शन कर बिजली का उपयोग किया जा रहा है।
जिसको लेकर उन पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। वही मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।