सारण मशरक
राम मंदिर उद्घाटन के बाद राम लला के दर्शन को लेकर समस्तीपुर से मशरक के रास्ते पैदल अयोध्या जा रहें 3 संतों का मशरक के महाराणा प्रताप चौंक पर स्वागत किया गया।
मौके पर लोजपा नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने पीने का पानी और खाने का समान देकर आगे की यात्रा के लिए शुभकामना दी एवं हौसला बढ़ाया।
वहीं तीनों संतों ने बताया कि राम और रामभक्तों के सहारे वे पैदल चल पड़े हैं। हाथ में ध्वज और पीठ पर एक बैग में जरूरी सामान लिए हैं। उन्होने बताया कि जहां थक जातें हैं वहां विश्राम कर रहें हैं। समस्तीपुर से पैदल चलकर राम लला की दर्शन करने की ठानी है।