
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के सोनवर्षा एवं पृथ्वीपुर गांव मे काफी लंबे समय से बिजली बिल बकाया रखनेवाले लगभग एक दर्जन उपभोक्ताओं का गुरुवार को बिजली कनेक्शन काटा गया।

बताया जाता है कि पूर्व में उपभोक्ताओं द्वारा कनेक्शन काटे जाने के दौरान विरोध किया गया था जिस कारण गुरुवार को विद्युत कंपनी के जेई भोला ठाकुर नें स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई करने पहुँचे थे।

जेई ने बताया कि इन उपभोक्ताओं के पास काफी लंबे समय से बिजली बिल बकाया चल रहा है। उन्होंने बताया कि बगैर आरसी कटाए इन उपभोक्ताओं द्वारा कनेक्शन जोड़ा जाता है तो इनके खिलाफ सर्टिफिकेट केस किया जाएगा।
उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया कि वे अविलंब बकाए बिजली बिल का भुगतान कर दे अन्यथा उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। बिजली विभाग के इस कार्रवाई से बकाया दारों में हड़कंप देखा जा रहा है।