बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है। बेलगाम बदमाशों ने एकबार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है और सीवान में डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है।
मृतकों की पहचान गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के सिपाह खास निवासी रामेश्वर शर्मा के पुत्र शैलेश शर्मा उर्फ अनीश और जफरुल हक अंसारी की पत्नी नीकहत परवीन के रूप में हुई है. दोनों पड़ोसी हैं और बाइक से एक ही साथ घर लौट रहें थें.
घटना के बाद सीवान पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, आज दोनों का शव सिपाह खास में पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. हत्या की वजह सामने नहीं आ सकी है. वहीं, इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. घटना के बाद गतिविधियों पर नजर रख रही है.
बहन को देखने अस्पताल में गयी थी नीकहत परवीन
सीवान पुलिस ने बताया कि मृतक नीकहत परवीन की बहन का सीवान के एक अस्पताल में प्रसव हुआ था. अपनी बहन से मिलने के लिए घर से बुधवार को सीवान गयी थी. शाम में पड़ोस के रहनेवाले शैलेश शर्मा के साथ बाईक से लौट रही थी. रास्ते में अपराधियों ने हत्या कर दी. घटनास्थल पर मृतक का मोबाइल मिला है. पुलिस को आशंका है कि किसी दूसरे जगह हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए शव को लाकर फेंका गया है.
पुलिस बोली-दोनों को सीने में मारी गयी है गोली
सीवान पुलिस ने घटना को लेकर प्रेस रिलीज जारी किया है. जिसमें दोनों को सीने में गोली मारने का जिक्र किया गया है. शैलेश शर्मा को सीने में बायीं ओर गोली लगी है. नीकहत परवीन को सीने के बीच में गोली लगी है. पुलिस अनुसंधान कर रही है और मामले को सुनियोजित ढंग से हत्या कर लाश को फेंकने की शंका जाहिर की है. फिलहाल गांव में लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहें हैं.