बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है।इसका एक उदाहरण वैशाली जिला में 98 लाख की लूट के मामले को लिय़ा जा सकता है। जहां पुलिस अभी तक अपराधियों की तलाश नहीं कर पाई है। वहीं आरोपी अपने सोसल मीडिया इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर वैशाली पुलिस को सीधी चुनौती दे रही है।
आरोपी ने लूट कांड की चर्चा करते हुए सोसल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मिस यू दोस्त बैंक लूट एक्सिस बैंक लालगंज दोस्त टेंशन ना लो जेल होगा तो बेल होगा वहीं दूसरे पोस्ट में लिखा है कि अपराधी मजनू के लिए ऐसा कोई जेल नहीं। इस पोस्ट की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
वैशाली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि वैशाली जिले के लालगंज थानान्तर्गत Axis Bank में हुए लूट कांड में शामिल संदिग्ध का फोटो पहचान करने वाले व्यक्ति को नगद इनाम के साथ पुरस्कृत किया जाएगा।
बतादे कि मंगलवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने लालगंज थाना क्षेत्र के तीनपुलवा चौक स्थित एक्सिस बैंक के शाखा से अज्ञात अपराधियों के द्वारा 98 लाख रुपए की लूट की गई थी। इस मामले में अज्ञात पांच अपराधियों पर केस दर्ज किया गया है। गया पुलिस मामले में छानबीन कर रही थी। इसी बीच आरोपी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लगा कर पुलिस की नींद उड़ा दी है।