सारण डेस्क :- डोरीगंज थाना अंतर्गत दियारा क्षेत्र में प्राय: बंदूकें गरजती रहती हैं. क्योंकि यह पूरा इलाका बालू माफियाओं के चंगुल में है
डोरीगंज थाना क्षेत्र के रायपुर बिंदगांवा एवं बलवन टोला से सामने आया है. जहां रात्रि करीब 09:00 बजे पुरानी आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग की जाने लगी.उस दौरान स्थानीय एक महिला के पेट में गोली का छर्रा लगने के कारण वह जख्मी हो गई. उक्त सूचना पर डोरीगंज थाना पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच की गई. जख्मी महिला डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवन टोला निवासी जितेंद्र राय की 22 वर्षीय पत्नी रजनी कुमारी को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं घटना स्थल के निरीक्षण के क्रम में कई खोखा एवं मिस फायर कारतूस बरामद किया गया है. घटना बीती देर रात्रि की बतलाई गई है.
इस संबंध में डोरीगंज थाना कांड सं0-241/24 दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.गोली का छर्रा लगने से जख्मी रजनी कुमारी को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसके द्वारा बताया गया कि उसके बेटे का बर्थ-डे था. बर्थ-डे के बाद अपने घर से निकाल कर दूसरे घर में भोजन देने के लिए जा रही थी, उसी बीच चारों तरफ से फायरिंग शुरू हुई और उसे भी गोली लग गई. इस संबंध में जख्मी रजनी कुमारी के फर्द ब्यान के आधार पर स्थानीय निवासी भीखम राय, पप्पु राय एवं रायपुर बिंदगांवा निवासी अमीर राय व गोपाल राय तथा नगर थाना क्षेत्र के दहियावां निवासी मंटु राय डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी धर्मेन्द्र राय, टुनटुन राय व राहुल राय को नामजद किया गया है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के द्वारा बताया गया कि डोरीगंज थाना अंतर्गत गोली चलने की सूचना के बाद उनके द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया. अभी बलवन टोला और रायपुर बिंदगांवा दियारा क्षेत्रों में उनके निर्देश पर एएसपी सदर -1 के नेतृत्व में छापेमारी अभियान जारी है. भारी मात्रा में जिला बल के जवान द्वारा हरेक घर की तलाशी ली जा रही है.