
तरैया, सारण।
प्रखंड के चैनपुर पंचायत के चैनपुर गांव में रविवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने एनडीए समर्थित एमएलसी प्रत्याशी धर्मेन्द्र कुमार सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील पंचायत प्रतिनिधियों से किया। पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम श्रीमती देवी ने कहा कि तरैया विधानसभा से, छपरा लोकसभा, और महराजगंज लोकसभा क्षेत्र से आप सभी लोगों ने भाजपा के झोली वोट देकर विधानसभा व लोकसभा में भेजा है।

इस बार एमएलसी प्रत्याशी धर्मेन्द्र कुमार सिंह को जीत का सेहरा बांध कर सारण से विधान पार्षद बनाकर भेजे। इस दौरान उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र कोई नेता नहीं, बल्कि आपका बेटा और भाई है।

इस दौरान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक जनक सिंह, भाजपा के प्रदेश के नेता व विधान पार्षद डॉ. राजेन्द्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा, जदयू नेता संतोष कुमार महतो, सत्येन्द्र सहनी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। मौके पर मुखिया विनोद सिंह, नंदकिशोर साह, मुखिया प्रतिनिधि हरेन्द्र सहनी, अनिल यादव, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा गुप्ता, मनी प्रताप सिंह, उपेन्द्र सिंह, मनु सिंह, रंजीत सिंह, गुड्डू सिंह कुशवाहा, जदयू अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद,भाजपा मंडल अध्यक्ष रामाधार सिंह समेत दर्जनों भाजपा व जदयू के नेता व प्रतिनिधि उपस्थित थे।