सिवान :- जिले से बड़ी खबर सामने आ रही आपको बतादे की सोमवार की अहले सुबह पेड़ से लटकती हुई एक युवक और एक युवती की शव पेड़ सें लटकते हुए पाई गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर गांव के पास पुराने रेलवे ढ़ाला के समीप की बताई जाती हैं। वहीं पेड़ से दो शवों को एक साथ लटकता देख पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और वलोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पेड़ से उतार पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव निवासी स्व प्रभु पटेल के पुत्र 28 वर्षीय मोनू पटेल और गणेश प्रसाद की पुत्री 26 वर्षीया नीतू कुमारी के रूप में हुई।
बताया जाता है कि एक हीं गांव के होने के कारण दोनो के बीच काफी अरसे से प्रेम-प्रसंग था जिसको लेकर दोनो परिवारों के बीच कई बार विवाद भी हुआ था, मामले में स्थानीय स्तर पर पंचायत भी हुई थी, वहीं बाद में मोनू पटेल का परिवार गांव से हटकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर गांव में अपना मकान बनाकर रहने लगा था गांव से हटने और पंचायती के बाद भी दोनो के प्रेम में कमी नहीं आई थी और दोनो अक्सर एक दूसरे से मिला करते थे।
सोमवार की सुबह युवक के घर के पास ही आम के पेड़ से दोनो प्रेमी जोड़े की लटकती शव मिलने के बाद मौके पर पहुंची मृत मोनू पटेल की मां शुभावती देवी ने बताया कि उनका बेटा मोनू पिछले तीन दिनों से घर से लापता था और आज उसकी पेड़ से लटकती शव मिली। उन्होंने अपने बेटे की प्रेमिका के परिजनों पर दोनो की हत्या कर शव को उनके घर के समीप लाकर पेड़ से टांगने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।