सारण :- जिले के गडखा प्रखंड के उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय पंचपटिया के छात्र-छात्राओ ने गणतंत्र दिवस समारोह मे अपनी प्रतिभा दिखाई ।
प्राथमिक कक्षा से लेकर उच्च माध्यमिक कक्षा तक छात्र-छात्राओ ने राष्ट्रीय गीत,भाव नृत्य, एकल नाटक और अपने देश के नाम संबोधन से सहपाठियों के अलावे अपने अभिभावक और शिक्षको को भी आत्मविभोर कर दिया।
वहीं बच्चो ने हिन्दी और अंग्रेजी के अलावे वर्ग नव की छात्रा तन्नु सिंह ने संस्कृत मे भीं अपने राष्ट्र को संबोधित कि।
एकल नाटक मे वर्ग बारवी की छात्रा नीशा कुमारी, दशम की छात्रा अण्णु, नंदनी और राणी के अलावे अन्य छात्र-छात्राओं ने अपने नाटक के माध्यम से मतदाताओ को जागरुक किया।
नाटक में मां-बाप द्वारा वोट के बदले नोट लेने पर बेटी के द्वारा विरोध करने पर वोट मांगने आए उम्मीदवार का पैसा लौटाना परा। इस तरह से दिन भर चले कार्यक्रम मे बच्चो ने अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाई।
इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा झंडोत्तोलन के बाद दीप प्रज्जवलन के सांथ उनकी अध्यक्षता मे हुई। जबकि मंच संचालन शिक्षक राजेश कुमार तिवारी, अजय कुमार सिंह ने की।
इस मौके पर छात्र-छात्राओ और उनके अभिभावको के सांथ शिक्षिका गीता सिंह, राना आरजूना, नीशा गुप्ता, बलवंत कुमार, कुन्दन कुमार एवं अन्य शिक्षक सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।