गंडक नदी के किनारे तीन छठ घाट है खतरनाक।
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के गंडक नदी के किनारे स्थित पृथ्वीपुर ,फतेहपुर ,सोनवर्षा ,बसहिया ,भोरहाँ , रामपुररुद्र ,कोंध मथुराधाम आदि छठ घाटों का निरीक्षण सीओ रणधीर प्रसाद एवं थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने किया।
निरीक्षण के पश्चात उन्होंने बताया कि सारंगपुर डाकबंगला घाट , बसहिया बीरेंद्र राय के ढाला के समीप स्थित घाट एवं पृथ्वीपुर घाट बहुत ही खतरनाक हैं। इन घाटों पर नदी की गहराई बहुत अधिक है साथ ही तट की ऊंचाई भी अधिक है।
उन्होंने इन घाटों पर अर्घ्य देनेवाले छठव्रतियों से अपील किया कि इसबार वे घर पर ही व्रत करने को प्राथमिकता दें।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को स्थानीय थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में भी पंचायत प्रतिनिधियों एवं पूजा समिति के सदस्यों को भी इस मामले से अवगत कराया जाएगा।