सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहाँ पंचायत अंतर्गत मोरिया स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में क्रिसमस दिवस को बहुत धूम धाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर बच्चों के बीच विशेष खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जैसे हाउस मेकिंग प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता भी शामिल थी।
कार्यक्रम के बारे में बताते हुए एक्टिविटी इनचार्ज पिंटू कुमार ने कहां की खेल प्रतियोगिता में आजाद कुमार, निकेश कुमार, बिट्टू कुमार, आदित्य कुमार, रिया गुप्ता, साक्षी कुमारी एवं हाउस मेकिंग प्रतियोगिता में रिया सिंह, नेहा कुमारी, सुप्रिया कुमारी तथा चित्रकला प्रतियोगिता में सोनाली कुमारी, सृष्टि कुमारी उत्तीर्ण रहे।
उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया एवं अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम के उपरांत बच्चों के बीच चाकलेट तथा मिठाई का भी वितरण किया गया। उक्त मौके पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अमित कुमार, प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, सुजीत कुमार, रविशंकर गुप्ता,श्याम बहादुर पंडित, राजू राम, सुमित कुमार,संतोष ठाकुर, नीतू यादव, रजनी सिंह,वीना शर्मा सहित अन्य स्टाफ गण उपस्थित रहे।