
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय साभागार में बीएलओ पर्यवेक्षको के साथ किया बैठक।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश रौशन ने BLO AAP के माध्यम से PSE एवं DSE के कार्य को आज ही संपन्न करने का आदेश दिया

उन्होंने बताया की निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का प्रकाशन 01.01.2024 को किया जाना है। जिसको लेकर मतदाता सूची के अद्यतन का कार्य मतदान केंद्रीय पदाधिकारी के द्वारा किया जा रहा है।
मौके पर बीएलओं पर्यवेक्षक अनिल कुमार यादव, संतोष कुमार, परमा बैठा, सहित अन्य सभी बीएलओ पर्यवेक्षक उपस्थिति थे।