
तरैया, (सारण)।
थाना क्षेत्र के देवरिया रोड में स्थित एक निजी क्लिनिक के सामने से अज्ञात चोरों ने एक निजी स्वास्थ्यकर्मी का बाइक चोरी कर लिया है। इस सम्बंध में पीड़ित व्यक्ति पानापुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी रूपेश कुमार यादव ने तरैया थाने में अपनी बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा है कि वह देवरिया रोड में न्यू चाइल्ड हेल्थ केयर के नाम से अपना क्लिनिक चलाता है। रात्रि में वह अपनी बाइक क्लिनिक के सामने लॉक कर अंदर काम कर रहा था और जब बाहर निकल कर देखा तो उसकी बाइक गायब थी। वह अपने स्तर से काफी खोजबीन किया, लेकिन बाइक का कहीं अता पता नहीं चला। किसी अज्ञात चोरों द्वारा बाइक की चोरी कर लिया गया है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।