सारण :- पानापुर थाना परिसर में सीओ रणधीर प्रसाद एवं थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह की अध्यक्षता में रामनवमी एवं रमजान के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में सीओ ने उपस्थित गणमान्य लोगों को हिदायत दी कि रामनवमी जुलूस में डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। वही प्रखंड क्षेत्र में वासंतिक नवरात्र के अवसर पर आयोजित दुर्गापूजा के प्रतिमा विसर्जन एवं रामनवमी जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा।
वही थानाध्यक्ष ने सभी गणमान्य लोगों से पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।
उन्होंने विधि व्यवस्था सुव्यवस्थित बनाए रखने में स्थानीय प्रशासन की मदद करने की अपील की बैठक में मुखिया जलेश्वर मांझी , सुनील राय , मुखिया प्रतिनिधि मनोज राय , एएसआई अशोक उपाध्याय , उपेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।