
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर सतजोड़ा मुख्य मार्ग पर बेलौर पोखरा के समीप गत मंगलवार को स्पिरिट लदे ट्रक पकड़े जाने एवं ट्रक चालक की निशानदेही पर विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद आठ सौ लीटर स्पिरिट मामले में पुलिस ने आधे दर्जन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार धंधेबाजों में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के असोइया गांव निवासी नारायण राम एवं राकेश कुमार ,पकहा गांव निवासी सोनू कुमार ,बनियापुर थाना क्षेत्र के भकुरा निवासी रमेश साह एवं प्रमोद साह शामिल हैं।
वही आर्म्स एक्ट के मामले में नामजद भोरहा गांव निवासी विनोद सिंह के पुत्र गुल्ली सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
आपको बतादे की शराब बरामदगी के मामले में पुलिस नें ट्रक चालक उत्तरप्रदेश के मेरठ निवासी सादाब , बनियापुर के रविंद्र राय , सिकेंद्र राय , मुकेश राय एवं सहाजीतपुर के अवधेश राय तथा पानापुर थाना क्षेत्र के टोटहां जगतपुर गांव निवासी राकेश मांझी को पहले ही जेल भेज चुकी है।