
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहाँ पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 85 पर पोषण पखवाड़ा अन्तर्गत पोषण परामर्श केन्द्र का आयोजन किया गया।
इस मौके पर पंचायत की सभी सेविकाओ ने विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाई तथा अनाजो , फलो एवं सब्जियो की प्रदर्शनी लगाई।
वहीं मौके पर पर्यवेक्षिका शीला कुमारी ने उपस्थित अभिभावकों को बताया कि हम बाजार के महंगे चीजो पर ध्यान न देकर घरो मे आसानी से उपलब्ध हरे साग सब्जी , दाल , दूध , दही , तथा मोटे अनाज जैसे मड़ुआ ,जौ , तीसी , सवां , चीना आदि का सेवन करें। इन खाद्य पदार्थो में विटामिन , कैल्शियम , प्रोटीन , कार्बोहाइड्रेट , वसा आदि प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद है।
इस मौके पर प्रत्येक माह किए जाने वाले गोदभराई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया तथा गर्भवती महिलाओ को फल , मिठाई नारियल चुनरी आदि देकर नए मेहमान के आगमन पूर्व बधाई दी गई।
वही छह माह के ऊपर के बच्चों का अन्नप्रासन्न भी कराया गया।इस मौके पर पूर्व मुखिया सभापति राय , सरपंच प्रतिनिधि दिनेश्वर साह सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।