
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा पूरब टोले में पूर्व की रंजिश को लेकर एक चार वर्षीय बच्चे की हत्या की नाकाम कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जाता है कि हत्या के उद्देश्य से आरोपित ने बच्चे की गर्दन को गमछे से लपेटकर झाड़ी में फेंक दिया था। यह तो गनीमत रही कि गांव के कुछ बच्चे बगीचे में खेलने गए तो उनकी नजर अचेत पड़े बच्चे पर पड़ी। बच्चों ने गमछे खोलकर बच्चे के परिजनों को सूचना दी जिसके बाद आनन फानन में बच्चे का इलाज कराया गया जिससे उसकी जान बची। बच्चे के गर्दन पर निशान पड़ गए थे।
बच्चे से पूछताछ के बाद उसकी दादी खुशबू देवी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे गांव के ही प्रभु सिंह को नामजद किया है। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।