सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहाँ क्वार्टर बाजार के सामने गंडक नदी के घाट पर रविवार की शाम गंडक नदी में डूबकर मरे टिंकू का शव सोमवार की सुबह जैसे ही उसके भोरहाँ स्थित घर पहुँचा तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
टिंकू का शव देखते ही दादा अशर्फी ठाकुर , दादी मीना देवी , पिता मुकेश ठाकुर , मां सुमन देवी के अलावे भाई युवराज एवं बहन शिल्पी दहाड़ मारकर रोने लगे। परिजनों की चीत्कार से उपस्थित हर किसी की आंखे नम हो जा रही थी।
आपको बतादे की रविवार की शाम दोस्तों के साथ गंडक नदी में स्नान करने गए टिंकू कुमार की डूबकर मौत हो गई थीं।
घटना के करीब दो घंटे बाद ग्रामीणों के प्रयास से टिंकू का शव बरामद हुआ था जिसे स्थानीय थाने की पुलिस कब्जे में कर थाने लाई। इस बीच महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं स्थानीय जिलापार्षद रत्नेश भाष्कर के प्रयास से रात में ही टिंकू का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव को परिजनों सौंप दिया।