सारण :- जिले पानापुर थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने जीपुरा नट टोली की दर्जनों महिलाओं एवं पुरुषों को शराब का सेवन नही करने एवं न ही शराब का कारोबार करने की शपथ दिलाई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि इस टोले के लोग चोरी छिपे शराब का कारोबार करते है। इसी के आलोक में इनलोगो को थाने बुलाकर शपथ दिलाई गई।
उन्होंने बताया कि सभी ने शराब का सेवन नही करने, लोगो को शराब से होनेवाले नुकसान के प्रति जागरूक करने एवं शराब का कारोबार नही करने की शपथ ली।
ग्रामीणों ने इस मामले में पुलिस प्रशासन को हरसंभव सहयोग करने की शपथ ली। इस मौके पर माले नेता सभापति राय, महम्मद मौलाद्दीन, सुभाष प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।