सारण पानापुर
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जो संकल्प लिए है उसमें हर देशवासी की सहभागिता जरूरी है।
ये बातें तरैया विधायक सह बिहार विधानसभा में मुख्य विरोधी दल के मुख्य सचेतक जनक सिंह ने प्रखंड के धेनुकी, टोटहा जगतपुर, बेलौर आदि पंचायतों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गरीबो, किसानो एवं महिलाओं के लिए चलाये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सहभागिता करने का संकल्प दिलाया।
इस मौके पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अंशु माला, भाजपा के प्रखंड महामंत्री सुरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।