
तरैया, (सारण)
थाना क्षेत्र के अफजलपुर गांव के समीप से तरैया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक साइकिल सवार व्यक्ति को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसआई रवि रंजन कुमार ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें इसुआपुर थाना क्षेत्र के गंगोई गांव निवासी प्रिंस कुमार तथा बनियापुर थाना क्षेत्र के धोबवल गांव निवासी मुन्नू उर्फ मुन्ना को आरोपित किया है। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मोहम्मद शोएब आलम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रिंस कुमार जो कि पूर्व में भी शराब कांड में जेल जा चुका है। वह अवैध शराब की होम डिलेवरी के लिए तरैया आ रहा है, जिसे रास्ते में पकड़ा जा सकता है। सूचना के बाद पुलिस जैसे ही अफजलपुर गांव के समीप पहुंची की साईकिल से आ रहे एक व्यक्ति साइकिल छोड़कर भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया। पकड़ा गया व्यक्ति गंगोई गांव निवासी प्रिंस कुमार है। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से छह पीस 8 पीएम फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया एवं उसका साइकिल भी जप्त कर लिया गया। शराब के संबंध में पूछने पर उसने बताया कि यह शराब बनियापुर के धोबवल गांव निवासी मनु उर्फ मुन्ना उसे लाकर देता है और वह बिक्री करता है। इधर पुलिस मामले में दोनों आरोपियों खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार प्रिंस कुमार को छपरा जेल भेज दी है।