
तरैया, (सारण)
थाना क्षेत्र के चैनपुर खराटी गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 25 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने मौके से एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एएसआई गोपाल कुमार सिंह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें चैनपुर खराटी निवासी सत्येंद्र महतो को आरोपित किया है। बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चैनपुर खराटी निवासी सत्येंद्र महतो अपने घर के पास चोरी-छिपे शराब की बिक्री कर रहा है। पुलिस सूचना सत्यापन के बाद जैसे ही मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखते ही आरोपी धंधेबाज भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया। आरोपी चैनपुर खराटी निवासी सत्येंद्र महतो है। जिसके पास से पुलिस ने 25 अवैध देशी शराब बरामद किया गया। इधर पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी धंधेबाज को छपरा जेल भेज दिया है।