तरैया, सारण।
नेहरू युवा केन्द्र (युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय, भारत सरकार) सह जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में राष्ट्रीय जल मिशन के कैच द रैन कार्यक्रम के तृतीय चरण के अंर्तगत सोमवार को तरैया प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राजु विवेक साह के द्वारा जल प्रश्नोत्तरी, निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन तरैया बाज़ार के एन एच ट्यूटोरियल सेंटर में हिमांशु कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस आयोजन में जल शपथ के साथ जल चौपाल और जल चर्चा करवाया गया।
विविध प्रश्नोत्तरी और निबंध लेखन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान वाले बच्चों को स्टडी मैटेरियल, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स और मेडल तथा टॉप टेन में आने वाले बच्चों को भी मेडल तथा स्टडी मैटेरियल पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश कुमार, सचिन कुमार और विकाश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।