
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के बकवा गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी की जयंती मनाई गई।
विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों ने कस्तूरबा गांधी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।
।
इस मौके पर विद्यालय प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन विद्यालय के संचालक कांता राम ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से कस्तूरबा गांधी के व्यक्तित्व की झलक पेश की।
इस मौके पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह, रमेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं उपस्थित थी।