
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में शनिवार को ताड़ के पेड़ से गिरने के बाद घायल पासी की रविवार को पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक सागर नट का 35 वर्षीय पुत्र रकटु नट बताया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार रोज की तरह शनिवार को रकटु नट ताड़ी उतारने के लिए पेड़ पर चढ़ा था वह पेड़ से गिर गया जिससे उसके छाती में गहरी चोटें आईं। परिजन गांव में प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे पटना ले गए थे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
रविवार को जैसे ही उसका शव गांव में पहुँचा परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे रकटु नट ताड़ी बेचकर ही अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसे दो पुत्र और एक पुत्री है। पति के असामयिक मौत से पत्नी रोते-रोते बार-बार बेहोश हो जा रही थी।
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मुखिया अनिल कुमार मृतक के घर पहुँचे एवं पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। उन्होंने पीड़ित परिजनों को हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया।