
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड में गुरुवार की दोपहर ठनके की चपेट में आकर मृत महिला एवं किशोर के परिजनों को शुक्रवार को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से चार चार लाख रुपये की राशि का चेक दिया गया।
सीओ अभिजीत कुमार एवं बीडीओ आनंद पांडेय स्वयं मृतकों के घर पहुँचकर उन्हें आपदा राशि का चेक सौंपा।
बतादे कि गुरुवार की दोपहर ठनके की चपेट में आकर मड़वा बसहिया गांव निवासी सुरेंद्र साह की 46 वर्षीया पत्नी मीरा देवी एवं रामपुररुद्र गांव निवासी इंदल सहनी के 12 वर्षीय पुत्र प्रदुम्न कुमार की मौत हो गयी थी।
इस मौके पर तरैया विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्यसचेतक जनक सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में सरकार पीड़ितों के साथ है।