
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रामपुररुद्र गांव में ठनके गिरने से एक 12 वार्षिय किशोर की मौत होनें की सुचना मिल रही हैं।
मितृ किशोर की पहचान उक्त गांव निवासी इंदल सहनी के 12 वर्षीय पुत्र प्रद्युम्न कुमार बताया जाता है।
दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह गंडक नदी के दियारा क्षेत्र में गया था जहां वह ठनके की चपेट में आ गया। परिजन उसे नदी पार लाते तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।