छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के एक शैक्षिक संस्थान में तीन वर्षीय बालिका के साथ दुराचार का मामला सामने आया। इस घटना के विरोध में बुधवार की रात को बच्ची के परिजन और स्थानीय निवासियों ने भगवान बाजार थाना चौक और नगर थाना के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
उग्र भीड़ को देखते हुए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। हालांकि, आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, करीब एक सप्ताह पहले एक संस्थान में पढ़ने वाली करीब 3 साल की बच्ची के साथ वहां के शिक्षक द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। इसको लेकर बच्ची जब अपने घर पहुंची तो लोकराज की डर से परिवारवाले किसी को कुछ बताने से परहेज कर रहे थे।
बताया गया कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट में जख्म होने कारण ब्लीडिंग नहीं रुक रही थी। इसके बाद परिवार के लोग अंततः पुलिस की शरण में गए और भगवान बाजार थाना चौक पर जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी लोग नगर थाना पहुंचे। वहां भी लोगों ने जमकर हंगामा किया।
पीड़ित बच्ची की मां नगर थाने में न्याय की गुहार लगा रही है। बताया गया कि आरोपित की पहचान बच्ची द्वारा फोटो दिखाकर की गई है। इस संबंध में सदर एसडीपीओ राज किशोर सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
उन्होंने कहा, बच्ची का मेडिकल जांच कराया जा रहा है और फॉरेंसिक लैब की टीम भी इसकी जांच कर रही है। फिलहाल स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस लगी हुई है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी भी कर रही है।
इनपुट जागरण