सारण डेस्क :- दशहरा और दीपावली पर छपरा नगर निगम क्षेत्र में नए स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की संभावना बेहद कम है, नगर निगम पुराने खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत पर काम कर रहा है. अभियंता अभय कुमार खराब लाइटों को दुरुस्त करने में जुटे हैं।
स्ट्रीट लाइट मरम्मत के लिए बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया था. अब नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय व महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता के निर्देश पर खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त करने के लिए तार, स्विच, टेप इत्यादि का क्रय कर लिया गया है. नगर निगम द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में सभी वार्डों में तीस- तीस स्ट्रीट लाइट लगाया गया था, लेकिन वर्तमान में विभागीय स्तर से नए स्ट्रीट लाइट की खरीद पर रोक लगी हुई है
सभी छह टीम को वार्ड संख्या 01 से 45 तक के लिए नौ-नौ वार्ड आवंटित किया गया है. एक टीम को आम लोगों द्वारा नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर से प्राप्त शिकायत व मुख्य पथ के स्ट्रीट लाइट की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अतिरिक्त इस कार्य के लिए तीन सुपरवाईजर को भी इस कार्य में लगाया गया है. सभी इलेक्ट्रीशियन, हेल्पर व सुपरवाईजर को नगर आयुक्त के द्वारा निदेश दिया गया है कि संबंधित इलेक्ट्रीशियन, हेल्पर व सुपरवाईजर के आवंटित वार्ड से यदि किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो उसे 72 घंटे में निश्चित रूप से मरम्मत कर दें . मरम्मत कार्य के लिए छह टीमों का गठन किया गया है. दुर्गा पूजा व अन्य महत्वपूर्ण पर्व के पूर्व ही नगर क्षेत्र के सभी स्ट्रीट लाइट दुरुस्त कर लिए जायेंगे. नगर क्षेत्र के वैसे स्ट्रीट लाइट जो तार स्विच व अन्य छोटी- मोटी समस्या के कारण बंद है उसे अतिशीघ्र चालू कर लिया जायेगा. नगर निगम के इस कार्य से दुर्गा पूजा के पूर्व क्षेत्र के सभी स्ट्रीट लाइट के पुनः जलने की उम्मीद बढ़ गयी है.
कुछ समय से पार्षद व आमलोग से स्ट्रीट लाइट खराब रहने की सूचना प्राप्त होती रही है. बोर्ड की बैठक के तुरंत बाद स्ट्रीट लाइट मरम्मत के लिए आवश्यक सामग्री क्रय करने का निर्देश दिया गया था, जिसे प्रारंभ कर दिया गया है. आगामी दुर्गा पूजा व अन्य महत्वपूर्ण पर्व के पूर्व सभी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. नगर क्षेत्र के मूलभूत कार्य लाइट की व्यवस्था भी हमारी प्राथमिकता में शामिल है.
लक्ष्मी नारायण गुप्ता, महापौर नगर निगम
छपरा नगर निगम के प्रमुख कार्यों में से एक है स्ट्रीट लाइट मरम्मत के लिए आवश्यक सामग्री का प्रोक्योरमेंट करना और मरम्मत कार्य के लिए टीम को सख्त निर्देश देना। यदि मरम्मत कार्य में किसी कर्मी की लापरवाही सामने आती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। – सुनील कुमार पांडेय, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम